देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना सिधारी पुलिस ने साइबर ठगी का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए ₹29,726.42 आवेदक के खाते में वापस कराया। विदेशी निवासी आवेदक से फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से पैसे की मांग की गई थी।
आवेदक फेकू राम विश्वकर्मा पुत्र स्व० रामनाथ निवासी मनिकाडीह, थाना सिधारी, वर्तमान में विदेश में रह रहे हैं। उनके साढ़ू राजू विश्वकर्मा के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ₹65,000/- की मांग की। विश्वास में आकर आवेदक ने पूरी राशि भेज दी, लेकिन बाद में पता चला कि यह साइबर फ्रॉड था।
शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक और संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित किया। इसके परिणामस्वरूप ₹29,726.42/- की धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई।
पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति से सोशल मीडिया, फोन कॉल या ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त लिंक या संदेश पर बिना सत्यापन के पैसे ट्रांसफर न करें। साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।