देवल संवाददाता, आजमगढ़। आगामी दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की शुरुआत लखनऊ स्थित लोकभवन सभागार से की। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आजमगढ़ के हरिऔध कला केन्द्र में भी किया गया।
आजमगढ़ में इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गम्भीर सिंह और जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने लाभार्थियों को प्रतिकात्मक रूप से ₹566.83 का चेक वितरित किया। जिले में कुल 2,97,757 उज्ज्वला कनेक्शन में से 2,56,384 आधार प्रमाणित पात्र परिवारों को रिफिल के बाद सब्सिडी मिलेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस सब्सिडी से महिलाओं को धुएं से राहत, स्वास्थ्य में सुधार और पर्यावरण की सुरक्षा जैसे लाभ मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दीपावली और होली के अवसर पर पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा दे रही है। योजना के पहले चरण में अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक दीपावली पर और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च 2026 तक होली पर सब्सिडी वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष आजमगढ़, अखिलेश मिश्रा, आपूर्ति निरीक्षक और गैस एजेंसी व तेल कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।