देवल संवाददाता, आजमगढ़ । शहर कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ऑनलाइन धोखाधड़ी आरोपी अमर उर्फ गोलू उर्फ बन्टा को हरियाणा प्रान्त से गिरफ्तार किया। आरोपी से नकद, मोबाइल और बैंकिंग संबंधी सामान बरामद हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की।
शहर कोतवाली आजमगढ़ में ऑनलाइन एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अमर उर्फ गोलू उर्फ बन्टा पुत्र देवकुमार शर्मा, मूल ग्राम बसरेहर, थाना बसरेहर, जिला इटावा निवास: नई दिल्ली को शुक्रवार को गुरुग्राम न्यायालय, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस मामले मेंइससे पूर्व तीन आरोपियों अंजेश सरोज पुत्र रामबचन पासवान, ग्राम रसूलपुर, थाना रानीपुर, मऊ, आदित्य सिंह पुत्र अजय सिंह, ग्राम जमीनभीख, बड़हलगंज, थाना जहानागंज, आजमगढ़ और दीपक पुत्र हरेन्द्र, ग्राम हाफिजपुर चट्टी, थाना चिरैयाकोट, मऊ को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
गिरफ्तार आरोपी अमर शर्मा के कब्जे से पुलिस ने 2 नए मोबाइल, 5 पुराने/प्रयोगशुदा मोबाइल, 7विभिन्न बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड, 3 चेक बुकऔर ₹2,500 नकद बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह और दीपक उर्फ रोहन दिल्ली में कालिंग सेंटर चलाते थे। उनके गिरोह के सदस्य ग्राहकों को धोखाधड़ी के माध्यम से उनके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी चुराते थे और पैसे अपने बैंक/वॉलेट अकाउंट में ट्रांसफर करते थे। इसके बाद ये पैसे BEMOW लिंक के जरिए मोबाइल और अन्य सामान खरीदने में उपयोग किए जाते थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया। अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।