कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत नगर पंचायत जहांगीरगंज के वार्ड नंबर12 ग्राम जगदीशपुर में तालाब के बीच से आरसीसी रोड काफी जर्जर हो चुका है जो किसी दिन दुर्घटना का कारण बन सकता है क्योंकि निर्माण काफी पुराना हो चुका है। मालूम हो बीच-बीच में सड़क जगह-जगह टूट चुकी है
जिसकी रिपेयरिंग करना बहुत ही जरूरी है। इसी रास्ते से पूरे गांव का आना जाना होता है और छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं।
आरसीसी रोड के अगल बगल काफी बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग चुकी है जिससे ग्रामीणों एवं बच्चों को जहरीले जंतुओं का भय बना रहता है। हालत ऐसी हो चुकी है कि जमीन से होते हुए झाड़ियां खंभों के रास्ते बिजली के तार को छू रही है।कभी भी बिजली उतरने की संभावना हो सकती है नगर पंचायत की मनमानी एवं अनदेखी का खामियाजा गांव वाले भुगत रहे हैं नगर पंचायत द्वारा कभी साफ सफाई नहीं की जाती है जिसका प्रमाण बड़ी-बड़ी झाड़ियां खुद गवाही दे रही है ।