हर संभव मदद कर दिया आश्वासन
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अंबेडकरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर के विभिन्न शोकाकुल परिवारों के बीच बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद विधायक आलापुर त्रिभुवन दत्त ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढ़ाढस बधाया।
प्राप्त विवरण के अनुसार आलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमादरवेशपुर गोवर्धनपुर निवासी अनिल कुमार गौतम के के पुत्र अक्षांश राव उम्र 6 वर्ष सर्प दंश से हुई मृत्यु पर एवं विकास खंड रामनगर के ग्राम नीलकंठ सराय निवासी एवं पूर्व प्रमुख राजबहादुर यादव के चाचा के निधन पर बृहस्पतिवार को उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर के विधायक त्रिभुवन दत्त ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद,सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट,धर्मराज प्रजापति,दिनेश पासवान,रोशनलाल गौतम,कल्लू यादव,रामचरन गौतम,रामप्रवेश गौतम,मलखान यादव,फिरतू शर्मा,राम अकबाल यादव,मासे यादव,मेवालाल शर्मा,फूलचंद यादव,सविंदर यादव,संजय गौतम,रामनाथ गौतम,मनोज यादव,राजेश निषाद,गुड्डू आदि मौजूद रहें।*