देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना निजामाबाद पुलिस ने नाबालिग दलित लड़की को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बीते 8 अप्रैल का है। पीड़िता के पिता ने थाना निजामाबाद में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को विकाश पुत्र स्व. त्रिवेणी निवासी मोहनाठ बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। काफी तलाश के बाद भी लड़की का पता नहीं चला। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक मो. शमशाद खाँ को सौंपी गई थी। बीते 30 अगस्त को पीड़िता बरामद हुई। बयान, मेडिकल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 64(1) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट तथा 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा आगे बढ़ाई गई।
इसी क्रम में बुधवार को उपनिरीक्षक चन्द्रजीत यादव मय हमराह कांस्टेबल अमित यादव और धर्मवीर प्रजापति को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त ईंट भट्ठे के पास मोहनाठ में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी विकाश उर्फ निकेश पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया।