देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के मोटरसाइकिल से बोरी में प्रतिबंधित मांस ले जा रहे तीन युवक ग्रामीणों को देखते ही बोरी फेंककर भाग गए। पुलिस और पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जहानागंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में बुधवार तड़के करीब चार बजे ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में तीन युवकों को मोटरसाइकिल पर जाते देखा। बताया जा रहा है कि बाइक पर बैठा एक युवक बोरी पकड़े हुए था। जब पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने उन्हें गौर से देखा तो बाइक सवार घबरा गए। इसी डर में उन्होंने बोरी सड़क किनारे फेंक दी और वहां से भाग निकले।
ग्रामीणों को यह घटना अजीब लगी। जब उन्होंने बोरी को खोला तो अंदर प्रतिबंधित मवेशी का मांस मिला। यह देखकर सभी लोग दंग रह गए और तुरंत गांव के अन्य लोगों को बुला लिया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
थोड़ी देर में जहानागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बोरी को कब्जे में ले लिया और जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर पशु विभाग की टीम भी वहां पहुंची। अधिकारियों ने मांस को कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।