देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले में जहां कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध है, वहीं परंपराओं के नाम पर लोग इस खतरे से बाज नहीं आ रहे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिउतिया त्योहार के दौरान एक युवक द्वारा भीड़भाड़ वाले आयोजन में बंदूक चलाते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना रौनापार थाना क्षेत्र के आरजी अजगर मगरवी गांव की बताई जा रही है, जहां महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर रही थीं। वीडियो में नजर आ रहा है कि गांव के पूर्व प्रधान के बेटे विजय कुमार यादव अपने पिता के लाइसेंसी बंदूक से कई राउंड हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। युवक बिना किसी डर के ऊपर की ओर गोलियां दागता नजर आता है, जबकि आसपास सैकड़ों लोग मौजूद हैं—कुछ खड़े तो कुछ बैठे हुए। फायरिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना न होने से गांववासी सांसों में सांस ले पाए, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय कुमार यादव मनबढ़ और दबंग प्रवृत्ति का है, और इस तरह के हथकंडे से गांव में भय का माहौल बना रहता है। जिउतिया व्रत, जो मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों में मनाया जाता है, संतान की रक्षा के लिए रखा जाता है। कल शाम को गांव में महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूजा-पाठ और सामूहिक भोज का आयोजन था। लेकिन हर्ष फायरिंग ने पर्व की पवित्रता पर पानी फेर दिया। वीडियो में युवक बार-बार बंदूक में गोलियां भरकर फायरिंग करता दिख रहा है, और आसपास कोई उसे रोकने का प्रयास भी नहीं करता। किसी ने इस दृश्य को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो गया।
पुलिस ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार रौनापार थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। जिले में हर्ष फायरिंग पर सख्ती के बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो जनजीवन के लिए खतरा बनी हुई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग रोकने के लिए जागरूकता अभियान और कड़ी कार्रवाई जरूरी है।