मुख्यमंत्री को संबोधित बीडीओ को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र । जिले में उर्वरक किल्लत को लेकर किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले सभी विकास खंड कार्यालय परिसरों में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन संबंधित खंड विकास अधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। इसी क्रम में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक कार्यालय परिसर में भी संघ के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ जमकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन को सौंपा।
जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने कहा कि जिस देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान सर्वाधिक है, वहीं किसानों की समस्याओं के समाधान में शासन-प्रशासन का सहयोग अब तक संतोषजनक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेहनत से अन्नदाता कहलाता है, लेकिन जब उसे खाद, बीज और पानी की दिक्कत झेलनी पड़ती है तो वह खुद को ठगा महसूस करता है। जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि खाद की किल्लत से खरीफ की फसलों की पैदावार पर असर पड़ा है। यदि यही स्थिति रही तो आगामी रबी सीजन भी प्रभावित होगा। सरकार को चाहिए कि पहले से ही किसानों की जरूरत के अनुसार डीएपी और यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करे, साथ ही आज गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराए। उन्होंने नहरों की सफाई, टूटे हुए झालों और गेटों की मरम्मत कर टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की। इसके अलावा सिंचाई के लिए निर्वाध रूप से 10 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। किसानों ने बाढ़ से हुई तबाही का मुआवजा दिलाने और मिर्च व टमाटर की खेती को हुए नुकसान का आकलन कर राहत पैकेज जारी करने की मांग भी की। इस मौके पर सदानंद मौर्य, दयाराम मौर्य, महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अमित सिंह, नागेश्वर तिवारी, गोपाल सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, सुमित, रमाशंकर पांडेय, दिनेश, श्रीराम, मदन, चंद्रशेखर, रामरतन, छत्रसाल सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, ज्योति जंग सिंह आदि मौजूद रहे।