देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर पोस्ट हीरापट्टी निवासी मनोरंजन कुमार ने अपनी पत्नी ज्योति कुरील, उनके पिता अजय प्रसाद कुरील और लखनऊ के बाला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पी.एन. पाण्डेय पर फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर आपराधिक साजिश रचने और झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। मनोरंजन कुमार ने सीजेएम कोर्ट, आजमगढ़ में प्रार्थना पत्र दाखिल कर कोतवाली थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने की मांग की है।
मनोरंजन कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ज्योति कुरील, जो एक सहायक शिक्षिका हैं, उसने अपने पिता और डॉ. पाण्डेय के साथ मिलकर बिना गर्भधारण के फर्जी गर्भपात सर्टिफिकेट बनवाया। इस सर्टिफिकेट के आधार पर ज्योति ने न केवल लखनऊ के आशियाना थाने में प्रार्थी और उनके परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया, बल्कि इसे प्रार्थी की पेट्रोल पंप डीलरशिप (IOCL) और उनके भाई की नौकरी (ONGC) पर कार्रवाई के लिए भी इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त, ज्योति ने उक्त फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग कर आजमगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 45 दिन का मेडिकल अवकाश प्राप्त किया और बिना कार्य किए वेतन लिया।
प्रार्थी ने बताया कि जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड ने ज्योति की कथित गर्भावस्था और गर्भपात की जांच की, जिसमें ये आरोप फर्जी पाए गए। इसके बावजूद, ज्योति को उनके कार्यस्थल से रिलीव कर हरदोई स्थानांतरित कर दिया गया। प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को 26.10.2024 को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वे न्यायालय की शरण में आए। कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में ज्योति कुरील पुत्री अजय प्रसाद कुरील, अजय प्रसाद कुरील पुत्र मदारी लाल कुरील, बाला नर्सिंग होम के संचालक डॉ. पी.एन. पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।