देवल संवाददाता, आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विस्टारा के रहने वाले युवक विजयी प्रसाद निषाद उम्र 41 ने फंदे से लटक कर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि वह युवक प्रतिदिन शराब के नशे में घर आता था और अपनी पत्नी को प्रतिदिन मारता पीटता था और गाली गलौज करता था प्रतिदिन की तरह कल वह फिर से शराब के नशे में आया और अपनी पत्नी परिवार को गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगा, इसके बाद पत्नी घर छोड़कर घर के बगल के मंदिर में जाकर रात भर वही रही, परिजनों को लगा कि सुबह नशा उतर जाने के बाद हम घर जाएंगे, सुबह जैसे ही लोग घर आते हैं देखते हैं कि दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ उनका शव मिलता है जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर स्थानीय पुलिस गई थी और शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया |
युवक विजयी निषाद मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था। मृतक युवक शराब के नशे का आदी था। यही कारण है कि जब रोज वह घर पर आता था तो पत्नी से मारपीट भी करता था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।