कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर केशव कुमार द्वारा अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर के कुशल पर्वेक्षण में उ0नि0 धनपाल मय हमराह का0 संजय यादव, का0 चन्दन साहनी, का0 अनुज चौहान, का0 हिमांशु सोलियान द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मुखबिर की सूचना पर ग्राम पेंदिया तिराहे के पास से एक व्यक्ति जिसका नाम विपिन पाठक पुत्र राजेश पाठक नि0ग्राम कौडहा थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 25 वर्ष को एक पन्नी में 1420 ग्राम अवैध गांजा व एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP45AX6235 व एक अदद मोबाइल रेडमी काला रंग के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना मालीपुर में मु0अ0सं0 187/2025 धार 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा गया ।