देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सोनांचल में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कल-कारखानों सहित मोटर पार्ट की दुकानों में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। कुछ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी पार्टी कार्यालय पर पूजनोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर आदि शिल्पी की पूजा-अर्चना किया।
एनटीपीसी रिहंद के प्लांट परिसर स्थित सीआरएफ बिल्डिंग स्टेज-1 को भव्य रूप से सजाकर बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति विधिपूर्वक स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजा समारोह में कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों ने विश्वकर्मा भगवान की विधिवत पूजा एवं हवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत उपस्थित जनों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर परियोजना के पर्यावरण एवं राख उपयोगिता, टीएसी, एफईएस, आईटी सहित अन्य विभागों के साथ ही संविदा कंपनियों द्वारा भी श्रद्धा पूर्वक पूजा की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रिहंद पूजा समिति द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। समारोह में महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण बड़ी
संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन परियोजना परिसर में श्रद्धा, सहयोग और सौहार्द का संदेश देने के साथ-साथ कार्य संस्कृति और परंपरा के प्रति आस्था को मजबूत करने वाला रहा।
इसी तरह सपा जिला कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। सांसद छोटेलाल खरवार ने सपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना किया। बाद आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती भी कहते हैं। इस दिन दुकानों और कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा जयंती पर लोग बड़े हर्ष उल्लास से उनकी पूजा अर्चना करते हैं। पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, रमेश चंद दुबे ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा किसी विशिष्ट देवता के अवतार नहीं है, बल्कि उन्हें सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा का वंशज और सातवें पुत्र माना जाता है। उन्हें देव शिल्पी और आदी अभियंता भी कहा जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माण के कार्य के लिए प्रगट हुए थे। कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा विश्वकर्मा समाज के लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया हैं। इस मौके पर हरिशंकर विश्वकर्मा, संजय यादव, मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, सुनील गोड़, रामप्यारे सिंह पटेल, सुरेश यादव, अशोक पटेल, डा लोकपति सिंह पटेल, विकास केशरी, सतीश कुमार, अभिनव पांडेय, सरदार पारब्रह्म सिंह, परमेश्वर यादव, विकास जायसवाल, राधा रमन, विष्णु कुशवाहा, विवेक सिंह, गोविंद, आशीष पटेल आदि मौजूद रहे।