देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। आदर्श नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज कार्यालय में बुधवार को सृष्टि के आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन व भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सफाई कार्मिकों को नगर का शिल्पकार बताया।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि सफाई व्यवस्था में लगे हमारे सभी सफाई कर्मचारी नगर के साफ-सफाई को सुदृढ़ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनके कारण ही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना सच हो रही है। इस मौके पर अनवर अली, मनोज कुमार चौबे, राकेश भारती, विनोद सोनी, अवर अभियन्ता राजकुमार राव, संत कुमार सोनी, विमलेश लाल, रामबिलास गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, आकाश रावत, अमित दुबे, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।