देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के थाना कप्तानगंज क्षेत्र में धर्मान्तरण के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने कौड़िया और देउरपुर के बीच बस्ती जफ्तीमाफी मार्ग से गिरफ्तार किया है।
बता दें सोमवार इस मामले का वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना था। शिकायतकर्ता शुभम पाण्डेय ने पुलिस को बताया था कि आरोपी सईद पुत्र अज्ञात बार‑बार उसे दूसरे धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा था। साथ ही, आरोपी द्वारा वादी से उसके धर्म की बुराई करने और विशेष धर्म की अच्छाई बताने का प्रयास किया जाता था। मना करने पर आरोपी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी देता था।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। इसमें उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धाराओं सहित अन्य धाराएँ लगाई गईं।
सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर अभियुक्त शराफत अली को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी मूलतः ग्राम धौरे मऊ, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जनपद सीतापुर का निवासी है, जो वर्तमान में महाराजगंज रोड, देउरपुर बाजार, थाना कप्तानगंज में रह रहा था। पुलिस ने उसे कौड़िया और देउरपुर के बीच बस्ती जफ्तीमाफी मार्ग से सोमवार की शाम को हिरासत में लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है।