देवल संवाददाता, आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने मेहनगर तहसील के गोपालपुर मण्डल में तैनात लेखपाल राजेश कुमार को एसडीएम आवास पर घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कियाहै। यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम के प्रभारी कमलेश कुमार पासवान के साथ अन्य दो निरीक्षकों समेत 12 सदस्यीय टीम ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर पट्टी गांव के रहने वाले सूर्यबली पुत्र मुरारी सरोज से जमीन संबंधी मामले में लेखपाल राजेश कुमार ने रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता सूर्यबलीने बताया कि लेखपाल 30/25 नाम वाद दाखिल में रिपोर्ट लगाने के लिए बार-बार रुपये मांग रहे थे और न देने पर रिपोर्ट लगाने में टालमटोल कर रहे थे। उन्होंने यह जानकारी प्रयास सामाजिक संगठन को दी, जिन्होंने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम, आजमगढ़ से कीथी।
एंटी करप्शन टीम ने तय योजना के तहत शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोटों के साथ लेखपाल राजेश कुमार को रिश्वत देने के लिए भेजा। जैसे ही लेखपाल ने रुपये स्वीकार किए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर अधिकारियों ने लेखपाल के हाथों की जांच की, जिसमें केमिकल युक्त नोटों के निशान पाए गए।
इस घटना से मेहनगर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। लेखपाल को गिरफ्तार करते समय वहां मौजूद अन्य लेखपालों ने विरोध किया, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। लेखपाल राजेश कुमार पुत्र नथुनी सिंह बिहार प्रान्त के निवासी बताए गए है।