आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत "जो करेगा नशा, उसकी होगी दुर्दशा" थीम के तहत मां आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर पर नशा मुक्ति पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम किया गया। नशा आज केएक महामारी के रूप में फैल रही है जो किसी भी सभ्य समाज के समग्र विकास के लिये घातक है। ऐसे मतें इसका जड़ से समाप्त होना बहुत जरूरी है। नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया। जेसीआई जौनपुर इसका व्यापक प्रचार—प्रसार कर रही है। नशा करने से तन, मन, धन की व्यापक हानि होती है। चूंकि संस्था नशे को जड़ से समाप्त करने के लिये कृत संकल्पित है। इसके लिये लोगों को जागरूक करने के लिए एक जबरदस्त हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही शपथ भी लिया कि हम लोग नशा नहीं करेंगे। संस्था के पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने प्रथम हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की जिसके बाद उपस्थित जनमानस ने जमकर हस्ताक्षर किए और पूरा बैनर हस्ताक्षरों से भर दिया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ, अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, निखिलेश सिंह, जगदीश मौर्य गप्पू, जेसीआई सप्ताह के चेयरमैन ताहिर कादरी, को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः शशांक सिंह, धर्मेंद्र सेठ, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, श्रेष सेठ, राज साहू, सौरभ बरनवाल, अजय गुप्ता, मनीष तिवारी, रतन सिकरी, राजकुमार जायसवाल, रजत जायसवाल, प्रदीप सिंह, स्नेह फाउंडेशन के प्रमुख राजेश कुमार, संदीप गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस जनजागरूकता कार्यक्रम के संयोजक रामकृपाल जायसवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजनी प्रजापति ने किया। अन्त में सचिव सतीश जायसवाल ने नशा नाश की जड़ है, का उद्घोष करते हुये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।