देवल संवाददाता, आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील के ग्राम-खोन्हनपुर निवासी शिवम श्रीवास्तव संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (आई.ई.एस.)-2024 में
चयनित हुए हैं l शिवम के इस परिणाम से पिता श्री सुबास श्रीवास्तव, चाचा श्री श्रीनाथ लाल श्रीवास्तव और श्री अशोक लाल श्रीवास्तव सहित पूरे
गाँव में ख़ुशी का माहौल है l 6 अगस्त को जारी परिणाम में सिविल इंजीनियरिंग में 11 रैंक प्राप्त करने वाले शिवम के पिताजी श्री सुबास श्रीवास्तव दीवानी कचहरी से सेवानिवृत्त हैं और माँ स्व. सुधा श्रीवास्तव अध्यापिका पद से सेवानिवृत्त थी l