आमिर, देवल ब्यूरो ,चंदवक, जौनपुर। स्थानीय बाजार के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने बुधवार सुबह घुमंतू गाय से टकराकर ट्रेलर के चपेट में आए कपड़े की फेरी लगाने वाले बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक भाग कर खुज्झी मोड़ पहुंचा गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। बताते हैं कि कनौज जनपद के छिबरामऊ करनौली निवासी 20 वर्षीय रविन्द्र सिंह पुत्र ज्वाला सिंह मनियारेपुर में हरी गुप्ता के मकान में रहता था। वह सुबह 8 बजे के बाद बाइक पर कपड़े फेरी कर बेचने के लिए लेकर निकला। वह इंटर कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि घुमंतू गाय से टकराकर असंतुलित होकर वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक भाग कर खुज्झी मोड़ पहुंचा और गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक 4 माह से यहां रह रहा था। वह नौ भाई बहनों में पांचवें नंबर पर था।