देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के परास्नातक विद्यार्थियों का एक शैक्षणिक दल कल उत्तर प्रदेश विधानसभा के एक दिवसीय भ्रमण पर लखनऊ पहुँचा था। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । कुलपति ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़ाकर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है, ताकि वे लोकतांत्रिक मूल्यों को गहराई से समझ सकें और भविष्य में एक जागरूक नागरिक तथा सक्षम शोधार्थी के रूप में समाज में योगदान कर सकें।
इस शैक्षणिक यात्रा के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विधानसभा के मुख्य भवन, वीथिका तथा विधानसभा संग्रहालय का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश के लोकतांत्रिक इतिहास एवं विधानमंडल की कार्यप्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्य परिसर में छात्रों को बजट निर्माण प्रक्रिया, कानून बनाने की विधि, पक्ष एवं विपक्ष की भूमिका, विधानसभा अध्यक्ष तथा सचिवालय की जिम्मेदारियों सहित विभिन्न विधायी प्रक्रियाओं की जानकारी विस्तार से दी गई।
राजनीति विज्ञान विभाग के संकाय सदस्यों ने भी इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान करते हैं। यह अनुभव उनके अकादमिक और व्यावसायिक जीवन में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को और अधिक नियमितता से आयोजित किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर भी सीखने और समझने का अवसर मिलता रहे।
यह शैक्षणिक यात्रा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इस यात्रा में मुख्य रूप से विभाग के प्राध्यापक तृषिका श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश अग्रहरि, शुभम राय, डॉ दीक्षा उपाध्याय एवं सिकंदर, अनु, प्रतिष्ठा, सुषमा, कृष्णा, नंदिनी, विक्रम सहित कई छात्र मौजूद रहें।