जीयनपुर, आजमगढ़। श्रीरामदवर पुत्र गिरधारी निवासी हरैया हिरनी गुल्लीगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ को दामाद अशोक कुमार जो दुबई में रहते है उनके नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाकर आवेदक को मैसेन्जर के माध्यम से फोन करके बीजा समाप्त हो जाने की बात बताते हुए आवेदक से 50000/- रूपये की मांग की गयी और आवेदक द्वारा दिनांक 05.02.2025 को इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने पुत्री नीलम के स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाता सं0 31368XXX IFSC Code- SBIN00XXXX शाखा हरैया जनपद आजमगढ़ से कुल 50000/- रूपया साइबर भेज दिया गया गया पुनः आवेदक से एक लाख रूपये की मांग की गयी तो आवेदक को पता चला कि मेरे साथ फ्राड हो रहा है तब आवेदक द्वारा साइबर पोर्टल (NCRP) पर शिकायत संख्या 231022500XXXX दर्ज करायी गयी थी । शिकायत की जाँच उ0नि0 विश्वजीत पाण्डेय व क0आ0 शहादत अंसारी द्वारा किया गया ।
वीजा समाप्त हो जाने के नाम पर हुए साइबर फ्राड के 20439 रूपयें आवेदक के खातें में वापस कराया गया
सितंबर 11, 2025
0
Tags