देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जाफरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद किया और भोजन व पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए इसे लगातार बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जाफरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्लासरूम, छात्रावास, मेस और कैंपस का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जांच की। छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्होंने पढ़ाई की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति, भोजन की स्थिति और बीमार पड़ने पर इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
छात्राओं की मांग पर जिलाधिकारी ने कैंपस में इंटरलॉकिंग और हॉस्टल में आलमारी की व्यवस्था क्रिटिकल गैप फंड से कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बाद में उन्होंने छात्रावास के मेस में जाकर स्वयं भोजन की गुणवत्ता और सफाई की जांच की और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे बनाए रखने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।