देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक नर्सिंग छात्रा ने सिधारी थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर में अवेंजर क्लब नाम से जिम चलाने वाले आदित्य सिंह पर शादी का झांसा देकर रेप और चार लाख रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता, जो मेहनगर थाना क्षेत्र की निवासी है और शहर में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही है, ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि आरोपी आदित्य सिंह ने शादी का वादा कर पिछले एक वर्ष तक उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए। जब पीड़िता ने शादी की बात उठाई तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि आदित्य सिंह पहले भी चार अन्य लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं कर चुका है और उनसे भी पैसे वसूल चुका है।
छात्रा ने बताया कि आरोपी भोली-भाली लड़कियों को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता है और उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम देता है। इसके बाद वह लड़कियों से पैसे की उगाही करता है। कई पीड़िताएं सामाजिक लोकलाज के डर से खुलकर सामने नहीं आतीं। पीड़िता ने दावा किया कि जब आरोपी को फंसने का डर होता है, तो वह लड़कियों के फोन तोड़ देता है। पीड़िता का भी एक फोन आरोपी ने तोड़ दिया, लेकिन उसके पास अभी भी फोटो और वीडियो जैसे सबूत मौजूद हैं, जिनके आधार पर वह कार्रवाई की मांग कर रही है।
पीड़िता ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि आदित्य सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से उसकी जान लेने की कोशिश की। इसके अलावा, आरोपी ने उसे कई बार जबरन गर्भपात की दवा भी खिलाई। पीड़िता ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।