देवल संवाददाता, मऊ, तेजी से आधुनिक होती जीवन पद्वति के बीच स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही तथा जागरुकता के अभाव के कारण अधिकांश लोग बीमार पड़ रहे हैं। अपने स्वास्थ्य को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरुक रहने की नितांत आवश्यकता है। प्रतिदिन एक घंटा तक अपनी सेहत को लेकर योग एवं व्यायाम करने का लाभ मिलता है। इसके साथ कभी भी स्वास्थ्य की अनदेखी करना घातक हो सकता है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर झोलाछाप डाक्टर के पास जाने से जान का खतरा बना रहता है।इसलिए प्रशिक्षित व योग्य चिकित्सक से ही उपचार कराना चाहिए। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह ने यह उदगार रविवार को बड़ागांव में सेवा भारती व शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कही। डॉ सिंह ने स्वास्थ्य जागरुकता को लेकर लोगों से स्वास्थ्य संवाद किया। इसके उपरात सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट बाबा देहलुदास अखाड़ा पर कैंप का आयोजन कर लोगों का उपचार किया गया। दोनों शिविर में 113 लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर तथा आंख की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया