कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की तैयारियाँ जोरों पर हैं। श्री रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में रात्रि सात बजे मुकुट पूजन के बाद रामलीला मंचन का शुभारंभ किया जाएगा। रामलीला मैदान, जलालपुर में नवरात्रि के पहले दिन नारद मोह का भव्य मंचन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। रामलीला का आयोजन नवरात्रि के दौरान सामुदायिक सद्भाव और धार्मिक उल्लास का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से लोग भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारने का संदेश भी प्राप्त करते हैं।मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि संरक्षकों, समिति के अध्यक्ष, मिश्र,सदस्यों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन के साथ रामलीला की शुरुआत की जाएगी।