देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को रावर्ट्सगंज नगर के व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें जीएसटी सुधार के बारे में जानकारी दिया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी अपनाओं अपील को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए टू-स्लैब जीएसटी व्यवस्था लागू की है। अब वस्तुओं पर केवल 5 और 18 प्रतिशत की दर से कर लगेगा। वहीं, कुछ आवश्यक वस्तुओं को जीएसटी से पूरी तरह मुक्त रखा गया है। इससे कारोबारियों को न सिर्फ बिलिंग और टैक्स जमा करने में आसानी होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ मिलेगा। छोटे व्यापारियों के लिए ई-वे बिल की सीमा बढ़ाए जाने को भी उन्होंने बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दे रहे हैं। ऐसे में व्यापारियों की जिम्मेदारी है कि वे विदेशी वस्तुओं के बजाए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें। नई व्यवस्था से टैक्सेशन सरल होगा और ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ेगा। इस मौके पर जिला महामंत्री राजेश बंसल, युवा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष रितु अग्रहरी, फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम बाबू आदि मौजूद रहे।