कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने विकासखंड कटेहरी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, उप जिलाधिकारी भीटी, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, उपनिदेशक कृषि आदि की उपस्थिति में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सेवको तथा पंचायत सहायकों के साथ बैठक सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के गहन समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम में नदी की सफाई अबतक न कराये जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी कटेहरी, एपीओ कटेहरी,संबंधित ग्राम पंचायत सचिव का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जनकल्याणकारी और रोजगार परक योजना से कोई भी पात्र व्यक्ति व परिवार वंचित न रहे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर माननीय मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए।
70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले प्रत्येक नागरिक से समन्वय कर गोल्डन कार्ड बनवाने तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पेंशन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में प्राप्त धनराशि को समय से ग्राम के विकास कार्यों में व्यय करने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिवों को दिए। इस दौरान उन्होंने बाहर रहने वाले लोगों से टेलीफोन पर वार्ता कर उनकी फैमिली आईडी बनाए जाने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायकों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव प्रत्येक पंचायत सहायक से उनके दायित्वों का निर्माण सुनिश्चित कराए। सभी पंचायत सहायकों को फैमिली आईडी रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायतो में कैंप लगाकर फॉर्मर रजिस्ट्री, वृद्धा पेंशन, महिला निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन एवं आवास के पात्र लोगों का आवेदन एवं सत्यापन करके अधिक से अधिक लोगों को योजना से अच्छादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सचिवो, पंचायत सहायकों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित हर घर जल योजना के तहत घर घर तक जलापूर्ति की जानकारी ली। पंचायत सहायक को गांव में पानी की शुद्धता/ गुणवत्ता और जल आपूर्ति की स्थिति को जांच करने, तथा गुणवत्ता सही न होने या जलापूर्ति रोस्टर के अनुरूप न होने पर इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन हेल्पलाइन नंबर 18001212164 (टोल फ्री) का प्रचार प्रसार करने तथा जिन ग्राम पंचायतो में टंकी अभी तक नहीं बनी है वहां पर सीधे पंप से जलापूर्ति कराने हेतु कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के केयरटेकरों का बकाया मानदेय शीघ्र करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को समूह की महिलाओं को सोलर वेंडर और बनाए जाने और एग्रीकल्चर उपकरण सीएलएफ के माध्यम से उपलब्ध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को पंचायत सहायकों से समन्वय कर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ग्रामीण क्षेत्र/ बाजार/गांव में जल जमाव वाले क्षेत्र/ स्थान चिन्हित कराने तथा रोस्टर बनाकर सफाई कर्मचारियों की गैंग लगाकर जल भराव की प्रत्येक समस्या निदान कराने तथा बेहतर साफ सफाई व्यवस्था प्रत्येक गांव में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।