देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सपा नेता आजम खां की जेल से रिहायी की खुशी में बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सपा के वरिष्ठ नेता हिदायत खान के आवास पर आयोजित जश्न कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आजम खां की सेहत के लिए दुआ मांगी।
सपा नेता हिदायत उल्ला खान ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, किंतु पराजित नहीं हो सकता। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की अलख जगाने वाले आजम खान को न्यायालय द्वारा दी गई रिहाई पर न्यायालय का धन्यवाद किया। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुनीर आलम ने कहा कि आजम खान पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। जेल में आजम खान का उत्पीड़न किया गया। करीब दो वर्ष बाद आजम खांन की रिहाई पर पूरे प्रदेश में जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फारुख जिलानी, आरिफ खान, नजमुद्दीन अली, विनीत सरोज, पियूष यादव, सुशील राय, गुलाम यासीन, तफजील अहमद, सैय्यद सुहैल, तारिक खान, दानिश जाफरी, साकिब खान, नेहाल अहमद आदि मौजूद रहे।