देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी प्रमोद यादव ने परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 31 मई 2025 को उनके घर में घुसकर 20-25 लोगों ने उनके परिवार पर हमला किया और घर में तोड़फोड़ की। जिसमें आरोपी जेल गए थे लेकिन अब राजनैतिक दबाव में उनको जातिगत विवाद में फसाने की साजिश रची जा रही है।
एसएसपी कार्यालय पहुचे प्रमोद यादव ने बताया कि वह रोज़ी-रोटी कमाने शहर गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर के पास दलित बस्ती के करीब 20-25 लोगों ने घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने उनके पुत्र अंगद और प्रताप, पुत्री पूजा तथा पत्नी बिंदू को बुरी तरह पीटा और घर में रखीमती सामान और फर्नीचर तोड़ डाला।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची, लेकिन हमलावर भाग चुके थे। जांच के दौरान पुलिस ने 21 लोगों को नामजद किया। प्रमोद यादव ने बताया कि इस बीच विपक्षी दलों के कुछ लोग और नेता राजनीतिक दबाव बनाकर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा चुके हैं और उन्हें जातिगत विवाद में फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।