कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।हिंदू सुरक्षा सेवा संघ अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष ने अपने जन्म दिवस के मौके पर अपने पदाधिकारियो के संग शिव बाबा के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने के उपरांत उन्होंने आसपास के लोगों में मिठाई बाटकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।
बातचीत में शशि प्रकाश वर्मा ने बताया कि आजकल लोग अपने और अपने परिवार के जन्म दिवस के मौके पर फालतू खर्च करते हैं जिससे आर्थिक नुकसान होता है। यदि लोग अपने और अपने परिवारी जनों के जन्म दिवस के मौके पर एक पेड़ लगाए और उसकी पूरी साल तन मन से सेवा कर उसे बड़ा करें तो आने वाले समय में प्राकृतिक प्रकोपों से बचा जा सकता है।