देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज थाना अंतर्गत के अदरी एसबीआई बैंक के समीप सोमवार की देर रात नौ बजे जा रहा तेज रफ्तार ट्रेक्टर व कार की टक्कर में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आस पास के लोगो की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची अदरी पुलिस ट्रेक्टर-ट्राली सहित कार को कब्जे मे लेकर जांच में जुट गई।बलिया जनपद के भीमपुरा थाना के इंब्राहिमपट्टी निवासी दिवाकर पुत्र रामचंद्र 32 वर्षीय,मधु सिंह पत्नी अप्पू सिंह 35 वर्षीय सहित दो लोग कार में सवार होकर मऊ से बाजार करके घर के लिए जा रहे थे कि अदरी एसबीआई बैंक के पास पहुंचे ही थे कि अदरी के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेक्टर ई रिक्शा को ओभर टेक कर रहा था तभी सामने से कार आकार ट्रैक्टर के पिछले चक्के में जोडदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोडदार थी कि ट्रेक्टर ट्राली का दोनो चक्का निकलकर ट्राली सड़क पर घिसता हुआ सड़क किनारे चला गया। ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। वही कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें चार कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को आसपास के लोगो की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर ट्रेक्टर ट्राली सहित कार को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए,जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।