कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।नगर पालिका परिषद अकबरपुर, परगना व तहसील अकबरपुर अंतर्गत ग्राम–गौसपुर वार्ड नंबर 2 के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र सौंपकर गाटा संख्या–75ख, रकबा 0.382080 हे. पर अवैध कब्ज़ा हटवाने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है और पूरे गाँव के जलभराव एवं निकासी का एकमात्र स्रोत है। बावजूद इसके कुछ व्यक्तियों द्वारा तालाब की भूमि पर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की नज़र के सामने तालाब की जमीन पर कब्ज़ा जमाया जा रहा है, जिससे गाँव में जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले सकती है।ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट किया है कि गाटा संख्या–75ख पर किया गया निर्माण कार्य अवैध है और इसे तत्काल हटवाया जाना आवश्यक है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पूर्व की भांति संरक्षित किया जाए, ताकि आने वाले दिनों में जलभराव व पर्यावरणीय समस्या से बचा जा सके।इस प्रार्थना पत्र पर ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर ज़िला प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग की है।