देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र / शक्तिनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र में शक्तिनगर-वाराणसी हाइवे मार्ग पर बेतरतीब तरीके से खड़े किए जा रहे मालवाहक वाहनों की वजह से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। इस हादसे में घायल दुसरे युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
बतादें कि हाइवे मार्ग पर अवैध रूप से पार्किंग स्थल बनाकर बड़े-बड़े माल वाहक वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है। इससे एक तरफ जहां आएदिन जाम लगा रहा है तो वहीं हादसों में भी इजाफा हो रहा है। मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े वाहन से टकरा गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अम्बर कुमार गुप्ता पुत्र कमल प्रसाद गुप्ता को उपचार के लिए संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बूंदी पुत्र स्व भगवानदास उम्र 25 वर्ष निवासी चिल्काटांड़ टोला निमियाटांड़ के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आकोश है। लोगों का कहना रहा कि हाइवे मार्ग पर अवैध रूप से पार्किंग स्थल बनाकर खड़े कराए जा रहे माल वाहक बड़े-बड़े वाहनों की वजह से उत्पन्न जनसमस्या से स्थानीय थाना पुलिस को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्थानीय पुलिस सिर्फ सड़क पटरी पर खड़े बाइकों सहित आटो का ई-चालान कर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जा रही है। आखिरकार शिकायत के बावजूद हाइवे पर बेतरतीब ढंग से खड़े कराए जा रहे माल वाहक वाहनों के खिलाफ स्थानीय पुलिस क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है. यह लोगों की समझ से परे हो चुका है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए हाइवे मार्ग पर खड़े कराए जा रहे वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है।