कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुरअंतर्गत गाँव परसनपुर डिहवा में बुधवार की शाम स्व शशिकांत मिश्र रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में नारद मोह की लीला का मंचन किया गया जिसमें अंगद दूबे ने नारद की मनमोहक प्रस्तुति किया। नारद मुनि को देखकर श्रध्दालु भावविभोर हो उठे । रामलीला में नारद की तपस्या और भगवान नारायण का घमंड दूर करने के प्रसंग में देवश्रृषि नारद जी नारायण की आराधना कर रहे होते है जहाँ देवता उनके कठोर तप से घबरा जाते है और उनके तप को समाप्त करने के लिए इंन्द्र कामदेव को भेजते है परंतु कामदेव नारद जी की तपस्या को डिगा नहीं पाते है । जब नारद जी की तपस्या पूर्ण होती है तो उनके लोग बताते है कि आपने कामदेव को जीत लिया है तब नारद जी को घमंड हो जाता है और अपने आप को कामजीत समझने लगते है तब भगवान नारायण नारद जी का घमंड दूर करने के लिए उनको वानर रूप का श्राप देते है। इस सुदंर प्रस्तुति को देख श्रध्दांलु भावविभोर हो उठे।
इस दौरान राजबल्लभ मिश्र मयंक मिश्र, उमाशंकर मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत मिश्र सहित सैकड़ों गणमान्य लोगऔर दर्शक उपस्थित रहे।