देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय नगर पंचायत के नहर चौक के समीप रविवार की देर सायं फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट (एफआरसीटी) के संस्थापक महेंद्र वर्मा का संस्था से फतहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र के जुड़े लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के लिए एक मिशनरी भावना से कार्य कर रहा है और जनसहयोग की शक्ति से बड़े बदलाव संभव है। महज 11 माह की अवधि में एफआरसीटी ने यह साबित कर चुका है कि जनसहयोग की शक्ति से बड़े बदलाव का रास्ता खुल जाता है। संस्था से जुड़े लोगों की मदद से अब तक 34 बेटियों के विवाह के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। आकस्मिक निधन की स्थिति में 12 लाख 29 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। संगठन का उद्देश्य है कि इसकी पहुंच जिले के हर घर तक हो,ताकि कोई परिवार कठिन परिस्थिति में असहाय न रहे। संगठन की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। सह संस्थापक चन्द्रशेखर सिंह,जनार्दन यादव, चरन सिंह,आधीश सिंह,संस्था के जिला महामंत्री शांति विजय सिंह, ब्लाक अध्यक्ष गौरव जायसवाल, ब्लाक उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह,सुधीश प्रजापति, डा. अशोक कुमार आस्था,रिंकू मद्धेशिया,अम्बरीष सिंह,मुन्ना मल्ल,शिव शरन मल्ल,हरिओम मल्ल,मनीष सिंह,रोहित यादव, अंकित सिंह,ओमप्रकाश मल्ल, मीरा सिंह पुष्पा शर्मा,दिनेश सिंह, उमाकांत श्रीवास्तव,संतोष कुमार, राहुल समेत जिला व ब्लाक के पदाधिकारी मौजूद रहे। इन्होंने एफआरसीटी की पारदर्शिता और त्वरित सहयोग के जरिए होने वाले लाभ की सराहना किया।