आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद स्थित अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब परिजन एक युवक का शव रखकर हंगामा करने लगे। रविवार की रात करीब 8 बजे हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया गया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी सनोज सोनकर रविवार को पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर कलीचाबाद में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन की तैयारी की और उसे इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद यही इंजेक्शन सनोज के लिए काल साबित हुआ और उसकी तबियत खराब हो गई।
युवक की हालत बिगड़ता देख आननफानन में एम्बुलेंस बुलाकर सनोज को एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी भेज दिया जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि जौनपुर में परिजनों को मरीज से भी मिलने नहीं दिया गया। सनोज के चचेरे भाई सुरेश ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अरुणोदय सर्जिंकल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। जब तक हमें जानकारी मिली, डॉक्टर उन्हें जबरन एंबुलेंस से वाराणसी भेज चुके थे। वहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। हम डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। भांजे अजय सोनकर ने बताया कि हम सुबह 10 बजे ही अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टर ने एक सुई लगाकर उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले गए। नर्स ने बताया कि ऑपरेशन हो गया है, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। थोड़ी देर बाद डॉक्टर सीने पर पंप करते हुए बाहर आए और जबरदस्ती वाराणसी रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने कहा कि मरीज पहले ही मर चुका था। हम न्याय की मांग करते हैं।अस्पताल के बाहर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से हमने और एसडीएम सदर ने बातचीत की है और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है। फिलहाल परिजनों ने रात पौने 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया और देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस संबंध में लाइन बाजार थानाध्यक्ष ने सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।