शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जिलाधिकारी अविनाश की अध्यक्षता में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंम्भिक अर्हता परीक्षा 2025 हेतु नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त जोनल,सेक्टर,स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक संग बैठक पुलिस लाईन सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक मे परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने हेतु आयोग द्वारा नामित अधिकारी द्वारा पी पी टी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। बैठक मे ए आर एम रोडवेज के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी)-2025 को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा को पूरी तरह से निष्पक्षता और शुचिता के साथ कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे उन्हें कोई दिक्क़त ना हों। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित अधिकारी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो का परीक्षा से पूर्व भ्रणम कर वहां भौतिक सत्यापन एवं केन्द्र के केन्द्रव्यवस्थापक के साथ बैठक कर परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारी की समीक्षा कर लेगें। समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रो पर बिजली, ंसी सी टी वी कैमरे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एव अन्य समुचित व्यवस्था पूर्व मे सुनिश्चित कर लेगे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाईस, खाने पीने की सामाग्री, केल्कुलेटर, मोबाईल एवं अन्य सामाग्री ले कर आना सख्त प्रतिबधित रहेगा।
उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 और 7 सितम्बर, 2025 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी)-2025 प्रस्तावित है। परीक्षा जनपद के 19 केंद्रों पर दो पालियो मे क्रमशः प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 33120 अभ्यर्थी शामिल होंगे, परीक्षा को सकुशल सम्पन कराने हेतु 5 जोनल, 19 सेक्टर, 19 केंद्र व्यवस्थापक, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 19 केंद्र प्रभारी एजेंसी (बी) की तैनाती की गयी हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती, लाइव सी0सी0टी0वी0, कंट्रोल रूम, नगर यातायात व्यवस्था और बारिश के मौसम में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए जाएगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके साथ परीक्षा केंद्रों पर भी सीसीटीवी के जरिए पूरी निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार एस पी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डी आई ओ एस, समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।