आमिर, देवल ब्यूरो ,सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवार ग्रामसभा में सोमवार रात लगभग 9 बजे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने 3 लागों को गिरफ्तार करके गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
जानकारी अनुसार बेलवार ग्रामसभा निवासी रामकुमार वर्मा पुत्र स्व. यमुना प्रसाद का अपने पड़ोसियों से पिछले कई वर्षों से जमीनी विवाद था जिसको लेकर सोमवार कि रात दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें विपक्षीगण द्वारा रामकुमार वर्मा के भतीजे नागेंद्र कुमार पुत्र स्व. रामकरण 22 वर्ष को कुल्हाड़ी एवं डंडे से सिर में मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मारपीट में अन्य 3 लोग हैं जिसमें दो महिला प्रीति, अलका पुत्री रामकरण, ओम प्रकाश पुत्र हरिराम हैं जिनको उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक नागेन्द्र के चाचा रामकुमार द्वारा थाने में 3 नामजद तथा 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित द्वारा दिये गये 3 नामजद अभियुक्तों को आलाकत्ल बरामदगी सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ हेतु कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। लाश को अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। जांच चल रही है। जल्द ही और भी तथ्य सामने आयेंगे। शान्ति व्यवस्था बनी रहने के लिये गांव में आस—पास के थाने से भारी पुलिस बल तथा पीएसी बल तैनात किये गये हैं।
बता दें कि मृतक अपने भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक का बड़ा भाई डा सुनील पटेल मध्य प्रदेश में कार्यरत हैं। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी। मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक के चाचा रामकुमार वर्मा ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिये तथा मुझे न्याय मिले।