देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर निकायों में सोमवार को आयोजित समाधान दिवस (सम्भव) में नगरवासियों की समस्याएं सुनी गई। नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने प्राप्त शिकायती पत्रों का शतप्रतिशत निस्तारण कराए जाने का दावा किया।
जनसुनवाई (सम्भव) दिवस में नगर पालिका कार्यालय में प्राप्त तीन, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में दो, नगर पंचायत चोपन में चार, नगर पंचायत ओबरा में तीन. नगर पंचायत रेनुकूट में एक, नगर पंचायत पिपरी में चार, नगर पंचायत दुद्धी में चार, नगर पंचायत डाला बाजार में एक, नगर पंचायत अनपरा में तीन शिकायती पत्रों में से मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश इत्यादि से संबंधित शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराए जाने का दावा किया गया। नपा अध्यक्ष ने बताया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है। नवरात्रि व दुर्गा पूजा के मद्देनजर नगर में साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही बरतने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, राकेश कुमार, अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार, विमलेश कुमार, राजीव कुमार, अमित दुबे आदि मौजूद रहे।