डीएम ने कोटेदारों संग किया संवाद, फैमिली आईडी और विकास कार्ययोजना पर दिया जोर
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर के ऑडिटोरियम में जनपद के समस्त कोटेदारों के साथ संवाद स्थापित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोटेदार अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों की सूची तैयार कर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को उपलब्ध कराएँ जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित हैं। ग्राम पंचायत सचिव नियमानुसार पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड आवेदन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे परिवार जो राशन कार्ड की पात्रता श्रेणी में नहीं आते हैं, उन्हें प्रेरित कर उनकी फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर उन परिवारों तक पहुँच सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने सभी कोटेदारों से अपील की कि वे स्वयं शासन की योजनाओं की पूरी जानकारी रखें और लोगों को इसके बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोटेदार योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र परिवार को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर शासन की महत्वाकांक्षी पहल “विकसित उत्तर प्रदेश@2047” का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में जब आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी, तब तक उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे अग्रणी और विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्ययोजना के लिए विशेषज्ञों के परामर्श के साथ-साथ व्यापक जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान करे, जिससे इस दूरदर्शी योजना में सभी वर्गों का योगदान सुनिश्चित हो सके और प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सके। इस हेतु जिलाधिकारी ने सभी कोटेदारों से भी अपने-अपने क्षेत्र के निवासियों को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर विजिट करके या क्यूआर कोड स्कैन करके अपने विचार और संकल्प सजा कर सकते हैं अथवा कृषि, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य, पानी, घर आदि किसी भी क्षेत्र पर अपना सुझाव प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सहित बड़ी संख्या में जनपद के कोटेदार उपस्थित रहे।