अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी समाचार चैनल द न्यूयॉर्क टाइम्स (The New York Times - NYT) के खिलाफ केस दर्ज करने की धमकी दी है। ट्रंप ने NYT पर 15 बिलियन डॉलर (लगभग 1.321 लाख करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा करने वाले हैं।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। ट्रंप का कहना है कि NYT रेडिकल लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी का वर्चुअल माउथपीस है और दशकों से ट्रंप के खिलाफ झूठे अभियान चला रहा है।
ट्रंप का फूटा गुस्सा
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "आज द न्यूयॉर्क टाइम्स के खिलाफ 15 बिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है। ये अमेरिका के सबसे घटिया अखबारों में से एक है, जो अब रेडिकल डेमोक्रैट पार्टी का वर्चुअल माउथपीस बन गया है।"
NYT पर पहले भी लगे आरोप
ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने पहले ही अखबार पर कमला हैरिस को समर्थन देने का आरोप लगाया था। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रैट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की तस्वीर अक्सर अखबार के पहले पन्ने पर छपती थी, जिसपर रिपब्लिकन पार्टी ने सवाल खड़े करते हुए इसे अब तक का सबसे बड़ा अवैध अभियान बताया था।
फ्लोरिडा में दायर करेंगे केस
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में NYT के अलावा एबीसी, डिज्नी, 60 मिनट, सीबीएस जैसे कई समाचार संस्थानों पर झूठी और गलत खबरें दिखाने का आरोप लगाया है। ट्रंप का कहना है कि यह सभी चैनल लंबे समय से उनके उनके खिलाफ प्रोपोगेंडा चला रहे हैं, जो अस्वीकार्य और अवैध है। ट्रंप ने फ्लोरिडा में यह मुकदमा दर्ज करेंगे।