आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। महाराज दक्ष प्रजापति संघर्ष समिति जौनपुर के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारतीय संविधान निर्माण सभा के सचिव एवं पद्मश्री डा. रत्नप्पा कुम्भार (प्रजापति) जी की 116वीं जयन्ती सोमवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी। यह आयोजन नगर के रिवर व्यू के सभागार में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोरमा मौर्या अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, डा. आरके चक्रवर्ती नेत्र सर्जन लखनऊ और अजीत प्रजापति सदस्य माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार रहे।
इस दौरान उपस्थित जनसमूह के बीच युवा पत्रकार राहुल प्रजापति को प्रजापति समाज का जिलाध्यक्ष चुना गया। साथ ही धर्मेन्द्र प्रजापति को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। वहीं नवचयनित जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति ने कहा कि समाज के पुरोधा जनों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरी कर्मठता एवं ईमानदारी के साथ करूंगा।
इस अवसर पर जनार्दन प्रजापति प्रमुख दक्ष आर्मी, डा. महेन्द्र प्रजापति जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी जौनपुर, अरूण प्रजापति जिला सचिव समाजवादी पार्टी, पवन प्रजापति, मोहित प्रजापति छात्र नेता टीडी कालेज, मोहन लाल प्रजापति, राम पलट प्रजापति, विजय प्रजापति, सुशील प्रजापति, अनिल प्रजापति सभासद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।