देवल संवाददाता, आजमगढ़। मनीत प्रजापति पुत्र अवधेश प्रजापति सा. बुदैठा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है, आवेदक पेशे से विद्यार्थी है, आवेदक के टेलीग्राम आईडी पर एक अज्ञात आईडी से मैसेज/QR आया जिस पर आवेदक को लालच दिया गया था कि इस QR पर 1000 रूपये पेमेंट करने पर 1200 /- रूपये आपको प्राप्त होंगे | आवेदक लालच में आकर पेमेंट किया गया था तथा आवेदक को 1200/- रूपये प्राप्त भी हुए थे | इसी क्रम में आवेदक को और लालच दिया गया कि 15000/- रूपये पेमेंट करने पर 23000/- प्राप्त होंगे, आवेदक द्वारा उसी बार कोड पर आवेदक ने रूपये पेमेंट किया गया तो कोई रुपया वापस नहीं आया | तब आवेदक मनीत प्रजापति उपरोक्त को ज्ञात हुआ की मेरे साथ साईबर फ्राड हुआ है तो आवेदक द्वारा शिकायत नं0 331042xxxxxxx दर्ज कराया गया । श्री मनीत प्रजापति पुत्र अवधेश प्रजापति सा. बुदैठा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा साईबर आनलाइन NCRP पोर्टल पर शिकायत संख्या 33104250xxxxxx दर्ज कराया गया था | शिकायत दर्ज होने के उपरान्त NCRP पोर्टल द्वारा आवेदक का पैसा 5,000 /- रुपया State Bank of India मे होल्ड कर दिया गया । पैसा होल्ड होने के उपरान्त मा0 न्यायालय से पैसा वापस कराने हेतु कोर्ट आर्डर प्राप्त किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदक का पैसा 5,000 /- रुपया आवेदक के खाते मे वापस कराया गया ।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- साईबर टीम थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।