देवल संवाददाता , आजमगढ़। चम्पा पत्नी अच्छेलाल राम ग्राम माधोपुर धरांग थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि, आवेदिका द्वारा अपनी नाती सौरभ को देखने प्रजापति हास्पिटल कस्बा लालगंज गयी थी, जहाँ दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सुरक्षा का झांसा देकर आवेदिका को अपने विश्वास में लेकर कान की बाली, गले का लाकेट व 7000 रुपये को पर्स में रखवाकर ले लिए और उसे लेकर फरार हो गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/2025 धारा 318(4) बीएनएस बनाम 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। आवेदक गौतम सेठ पुत्र स्व0 प्रदीप कुमार सेठ निवासी कस्बा लालगंज, थाना देवगाँव, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि मेरी मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर नम्बर UP50AB 6855 जो कि दिनाँक 27.08.2025 को प्रा0 विद्यालय लालगंज के गली मे खड़ा किया था लगभग 3.28 बजे वादी जब जाकर देखा तो गाड़ी वहाँ खड़ी नही मिली। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 341/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 24.09.2025 को उ0नि0 सुभाष तिवारी, उ0नि0 हरिश्चन्द्र यादव मय हमराह के जिवली तिराहा कस्बा देवगांव में मौजूद थे कि वहीं पर द्वितीय मोबाइल से उ0नि0 अभिषेक मिश्रा, उ0नि0 चित्रांशू मिश्रा उपस्थित आये जहाँ हम सभी अपराधियो के संबंध में आपस में बात कर रहे थे कि, जरिए मुखबिर सूचना मिली कि छावनी देवगाँव हाईवे कट की तरफ से 03 बदमाश मोटर साईकिल से कस्बा देवगाँव की तरफ आ रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर छावनी हाईवे कट पर पुलिस बल चेकिंग किया जाने लगा कि एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोककर नाम पता पूछा गया तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः 01. आजाद कुमार पुत्र रामदुलार निवासी फैजुल्लापुर थाना देवगाव, आजमगढ़ 02. सुरेन्द्र राम पुत्र शोभनाथ राम निवासी कटघर लालगंज वार्ड नं 2 थाना देवगाव, आजमगढ़ 03. इंतखाब आलम पुत्र मो0अनीश निवासी कटघर लालगंज उत्तरी वार्ड नं 11 थाना देवगाव, आजमगढ़ बताया गया। आजाद कुमार उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 432/2025 धारा 3/25 आर्म्स बनाम अभियुक्त आजाद कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनाँक 27.08.2025 को प्राथमिक विद्यालय लालगंज की गली से एक मोटर साईकिल चोरी किये गये थे जो हम लोगो के पास से बरामद हुआ है तथा दिनांक 03.09.2025 को प्रजापति हास्पिटल के पास से एक औरत को बातचीत मे हम लोग भरमाकर उसके कान की बाली व लाकेट निकलवाकर व कुछ पैसे एक पर्स मे रखवाकर उसे धोखे मे डालकर लेकर हम लोग चले गये थे।