आजमगढ़ । वेद प्रकाश मिश्रा पुत्र धरणी धर मिश्रा ग्राम कोलपाण्डेय पो0 भंवरनाथ थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 21.09.2025 को रात्रि मे कुछ अज्ञात चोरों उनके घर से इनवर्टर बैटरी,पेट्रोमैक्स, जेवरात, सिक्के, सूटकेस, भगवानकृष्ण-राधा की पितल की मुर्ति और कुछ अन्य चांदी की मुर्तियां,जूसर, बर्तन,(कूकर,स्टील की प्लेटे), वायरिंग का तार, गैस चुल्हा तथा कुछ महंगी घड़िया भी चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 479/25 धारा 305,331(4),317(2),3(5) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 23.09.2025 को उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये सामान को बरामद व चोर 1. संतोष कुमार पुत्र दयाली दास निवासी तालिमपुर थाना मधुबन जिला मोतिहारी राज्य बिहार उम्र 22 वर्ष, 2. श्याम बाबू पुत्र मंचन माझी निवासी तालिम थाना मधुबन जिला मोतिहारी राज्य बिहार उम्र 23 वर्ष, 3. मल्लू ठठेरा पुत्र स्व0 छेदी ठठेरा ग्राम चकिया थाना चकिया जनपद चन्दौली हाल पता रामजन्म ठठेरा के घर जाफरपुर कासीराम आवास ब्लाक 11 कमरा नं0 125 थाना सिधारी आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष को समय करीब 00.15 बजे अजमतपुर गांव के पास स्थित गायत्री माँ मंदिर के पास नदी के किनारे से गिरफ्तार किया गया।