कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पावर कारपोरेशन मुख्यालय से साफ-साफ आदेश है कि पोल पर सिर्फ स्किल्ड कर्मचारी ही काम करेगा, लेकिन हकीकत में हालात बिल्कुल उलटे हैं। अधिकारियों की मनमानी और जबरदस्ती के चलते अनस्किल्ड कर्मचारी जान जोखिम में डालकर पोल पर चढ़ने को मजबूर हो रहे हैं।इसी लापरवाही का खामियाजा सोमवार को अकबरपुर सबस्टेशन में देखने को मिला। लाइनमैन उदय भान कुर्की फीडर 11 हजार लाइन का डंपर जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल ठीक-ठाक बताई जा रही है।स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि जब अनस्किल्ड कर्मचारियों से जबरन पोल पर चढ़वाया जाएगा, तो हादसे तो होंगे ही। ऊपर से अचानक लाइन आ जाने से किसी की भी जान जा सकती है।”कर्मचारियों में इस घटना के बाद गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि “उच्चाधिकारियों की मनमानी और दबाव” ही ऐसे हादसों की वजह बन रही है।