कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे शुक्रवार को पंजीकृत मु0अ0स0 386/25 धारा 105 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दे कि सुनीता पत्नी स्व0 आशाराम निवासी गौराकमालपुर थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र विपक्षीगण द्वारा खेत मे खम्भे से करेण्ट लगाने के कारण वादिनी के पति की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे पंजीकृत हुआ था । विवेचनात्मक कार्यवाही मे नामित अभियुक्तगण वांछित थे । जलालपुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभियुक्त, चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के पेठिया चौराहे के पास से वांछित अभियुक्त सतीराम पुत्र अभयराज निवासी गौराकमालपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 60 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 386/25 धारा 105 बीएनएस को गिरफ्तार किया गया तथा एक अदद झटका मशीन, एक अदद बैट्री 12 बोल्ट व एक अदद सोलर पैनल बरामद हुआ । अभियुक्त सतीराम उपरोक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय रवाना किया गया।