देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र । क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत नई व भरहियां के ग्रामीणों ने अपना दल एस (विधि मंच) के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष संतोष पटेल ने बताया कि जिला मुख्यालय से मात्र 5-6 किमी दूरी पर स्थित गांव में आजादी के 78 वर्षों बाद भी पक्की सड़क नहीं है, जिससे उन्हें अनेक गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाने में परेशानी होती है, जिससे कई बार जानलेवा घटनाएं भी हो जाती हैं। हाल ही में, एक बीमार वृद्ध की मौत हो गई, क्योंकि एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में स्कूली बच्चे रावर्ट्सगंज स्थित तमाम निजी शिक्षण संस्थानों तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे उन्हें शिक्षा से वंचित होना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि नकदी फसलों की खेती करने वाले खेतिहर किसानों को बरसात के दिनों में हिंदुआरी या रावर्ट्सगंज स्थित मंडियों में अपने खेतों की सब्जी तक ठीक ढंग से नहीं पहुंचा पाते हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति भी मजबूरन उठानी पड़ती है। इस मौक पर सैयद अफरोज अहमद, अनीश
मौर्य, राजन, विशाल, विनोद, संदीप मौर्य, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, मनोज कुमार, रमाशंकर मौर्य, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।