देवल, ब्यूरो चीफ,डाला। नगर पंचायत डाला बाजार इन दिनों अधिशासी अधिकारी के कार्यों से सुर्खियों में है। पद धारण के बाद से नगर की निगरानी, नगर की व्यस्थाओं की भली भांति जांच व देख रेख सराहनीयता की मिशाल बन गया। नवसृजित नंगर पंचायत डाला बाजार में नवनियुक्त अधिशाषी अधिकारी ने नगर का भार सम्भालते ही हर वार्डों में स्वयं जा जाकर जांच करना, नगर की समस्याओं को सुनना, नगर वासियों से मिलना, नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, कुछ मानिंद महानुभावों को रास नही आ रहा। नगर में यह भी चर्चा है कि इसके पहले जो भी अधिशासी अधिकारी रहे, कभी भी नगर की हाल जानने का प्रयास नहीं किया। वर्तमान अधिशासी अधिकारी ने नगर में निरीक्षण किया और वार्ड का हाल जाना। नगर पंचायत डाला बाजार के नवागत अधिशासी अधिकारी ने डाला बाजार के वार्ड नंबर 8 में निरीक्षण कर समस्याओं को आम जनता से जाना एवं समाधान का आश्वासन दिया। डाला बाजार में पटरी किनारे जल जमाव की निकासी के लिए आश्वासन दिया। सिंह लाल के घर के सामने से गणेश पांडे की पुलिया तक गड्डा युक्त सड़क को पाटने का भी आश्वासन दिया। सेक्टर बी शंकर जी के मंदिर के पास पानी टंकी का हफ्तों से खराब समरसेबल को भी तत्काल चालू कराया। वार्ड में सभी सफाई
कर्मी सुपरवाइजर अपने कार्य पर मौजूद पाए गए। मौके पर किशन कुमार सुपरवाइजर, संतोष कुमार सुपरवाइजर, भोला ठाकुर, रामू, सुरेश कुमार मौजूद रहे।