देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद बाजार में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज और विधायक आलमबदी आजमी के 'लापता' होने के पोस्टर लगने से सियासी हलचल तेज हो गई है। यह विवाद कजराकोल और लाहिडीह की टूटी-फूटी सड़क को लेकर उपजा है, जिसके रखरखाव की मांग लंबे समय से की जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस सड़क की बदहाल स्थिति के लिए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वही इस मामले में सपा विधायक के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रमुख सचिव से मिलकर इस सड़क के लिए प्रस्ताव दे दिया गया है और हमें आश्वासन भी दिया गया है कि अगले सत्र में यह सड़क बन जाएगी।
निजामाबाद बाजार में सपा विधायक आलमबदी आजमी, जो अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं, और लालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के खिलाफ यह पोस्टर कथित तौर पर विपक्ष द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टरों में दोनों जनप्रतिनिधियों को 'लापता' बताते हुए सड़क की दुर्दशा के लिए उनकी जवाबदेही पर सवाल उठाए गए हैं।
इस मामले में सपा विधायक आलमबदी आजमी के प्रतिनिधि मुस्तजाब आलम ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि सड़क की मरम्मत के लिए प्रमुख सचिव से मुलाकात की जा चुकी है और अगले सत्र में सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने का आश्वासन मिला है। इस परियोजना के लिए करीब 100 करोड़ रुपये के बजट का अनुमान है। मुस्तजाब ने कहा, "हम जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और इसे जल्द से जल्द हल करने का प्रयास कर रहे हैं। यह पोस्टर विपक्ष की राजनीति से प्रेरित है।"